पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री राजेश व्यास ने बताया कि अवैध शराब व्यवसाय/परिवहन करने वाले असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर सूक्ष्‍मता से निगाह रखी जा रही थी, इसीक्रम में दिनांक 01 जनवरी   2024 की रात्रि मे थाना चांदपुर पुलिस को रात्रि रोड गश्त के दौरान अवैध शराब परिवहन कर गुजरात ले जानें की सूचना मिली, जिस पर चांदपुर थाना प्रभारी उनि माधुसिंह हाडा के द्वारा त्‍वरित कार्यवाही करते हुये अपने नेतृत्‍व में अवैध शराब परिवहन करनें वाले वाहन की घेराबन्‍दी हेतु 2 अलग-अलग टीम तैयार कर लगाई गई, जिसके परिणामस्‍वरूप अलीराजपुर रोड की ओर से आ रही एक सिल्वर कलर की इनोवा वाहन क्रमांक जीजे 16 व्ही 7722 को के0बी0 रोड ग्राम आगलगोटा फाटे पर रोककर वाहन की तलाशी ली गई, जिसमे अंग्रेजी शराब की 35 पेटीयां होना पाई गई। शराब की पेटीयों के संबंध में वाहन चालक दीपु पिता सोमला, निवासी कुशलपुरा थाना राजगढ जिला धार से पूछताछ करते उक्त अवैध शराब परिवहन के संबंध में पुलिस टीम को कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया गया, जिस पर पुलिस टीम के द्वारा आरोपी को गिरफतार कर, इनोवा वाहन को कब्जे मे लेकर वाहन मे रखी शराब मात्रा 302 लीटर कीमती 1,68,000/-रूपये एवं इनोवा वाहन कीमती 7 लाख रू0 का जप्त कर  अपराध क्रमांक  अप. क्र. 01/2023, धारा 34(2),36,46 आब. एक्ट का दर्ज कर जांच में लिया गया।
इसी प्रकार थाना चांदपुर पुलिस की दूसरी टीम के द्वारा ग्राम साकडी के0बी0 रोड करणी सेना ढाबे के पास अलीराजपुर रोड की ओर से आ रही एक्सयूव्ही वाहन क्रमांक जीजे 06 पीजे 8298 को रोककर वाहन की तलाशी ली गई, जिसमे अंग्रेजी शराब की पेटीयां होना पाई गई। शराब की पेटीयों के संबंध में वाहन चालक रजनीकान्त पिता रमणभाई तरबदा कोरी, निवासी भ्ररूच गुजरात से पूछताछ करते उक्त अवैध शराब परिवहन के संबंध में पुलिस टीम को कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया गया, जिस पर पुलिस टीम के द्वारा आरोपी को गिरफतार कर, एक्सयूव्ही वाहन को कब्जे मे लेकर वाहन मे रखी शराब मात्रा 422 लीटर कीमती 1,28,640/-रूपये एवं वाहन कीमती 8 लाख रू0 का जप्त कर  अपराध क्रमांक  अप. क्र. 02/2023, धारा 34(2),36,46 आब. एक्ट का दर्ज कर जांच में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री राजेश व्यास ने बताया कि अवैध शराब परिवहन के संबंध में चांदपुर पुलिस टीम को सूचना मिली थी, जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुये चांदपुर पुलिस की दो टीमों के द्वारा 2 अलग-अलग प्रकरणों में कुल 724 लीटर अंग्रेजी शराब, कीमती 2,96,640रू0 एवं अवैध शराब परिवहन में प्रयुक्त 02 वाहन कुल कीमती 15 लाख रूपये के जप्त कर अपराध पंजीबतद्ध कर, अवैध शराब परिवहन के संबंध में चांदपुर पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।
keyboard_arrow_up
Skip to content